दिल की अभिव्यक्ति

दिल की अभिव्यक्ति
दिल की अभिव्यक्ति

Saturday, September 10, 2011

सूअर का दिल


कल का समाचार बड़ा ही विचित्र था ,


पढ़ कर जिसे मैं अचंभित हुआ था !


की आदमी के अब सूअर का दिल प्रत्यारोपित होगा ,


कल मैं ही नहीं सारा ब्रहमांड भी अचंभित होगा !!


की प्रेमिकाएं अब करेंगी इक सूअर से प्यार


हाय आदमी अब कितना हो गया है लाचार !


की सूअर के सहारे अब कटेगी ये जवानी


उफ़ सूअर के सहारे बीतेगी जिंदगानी !!


कल सूअर ही जीत कर संसद भवन में जायेगा


कानून कितने ही अजूबे पास ये करवाएगा !


सूअरों के लिए होगा विशेष आरक्षण


गर्व से मानव करेगा सूअरों का सरंक्षण !!


अपनीं इस अनुपम कृति की दुर्दशा को देख कर


स्वर्ग में बैठे हुए ब्रह्मा का सर चकरा गया !


कल को मानव की जगह पर सूअर होंगे स्वर्ग वासी


ये सोच कर यमराज तक को भी पसीना आ गया !!


आने वालीं नस्लों में होगी सूअर की पहचान


आदमी अपनें भविष्य से हो गया अनजान !!



ऋषि राज शंकर 'मुफलिस ' 10/09/2011


प्रधानाचार्य जय ज्योति इंटर कालेज ,चुनार मिर्ज़ापुर




Friday, September 9, 2011

ज्वलंत प्रश्न ?
अन्ना के आन्दोलन से इतना तो इशारा है
बहरों की सरकार को गूंगों ने पुकारा है!
अन्ना की हुंकारों ने ये समां बदल डाला
मनमोहन सिंह सरकार की चूलों को हिला डाला !!
भ्रष्टाचार क्या मिट पायेगा यक्ष प्रश्न ये आज हुआ
ऐसे जटिल प्रश्न के आगे हर कोई खामोश हुआ !
भ्रष्टाचार मिटेगा कैसे ? केवल हाहाकारों से,
जब पूरा भारत पटा पडा है बेईमानों गद्दारों से !!

ऋषि राज शंकर 'मुफलिस '
10/09/2011
प्रधानाचार्य
जय ज्योति इंटर कालेज ,चुनार
मिर्ज़ापुर






Friday, August 26, 2011



अन्ना का तूफान

एक वृद्ध ने देश में ऐसी,जन जन अलख जगा डाली
कांग्रेस और मनमोहन की सारी नींद उड़ा डाली !!
पगड़ी वाले बाबा को अन्ना के सपने आते हैं
अब अक्सर रातों में वोह मैडम , अन्ना चिल्लाते हैं
भ्रष्टाचारी सरकारी अमले की नींव हिला डाली!!
एक वृद्ध ने देश में---------------
जन जन अन्ना बन बैठा तूफान अनोखा आया है
भ्रष्टाचार से मुक्त देश पैगाम यही फैलाया है
अहिंसा और अनशन से ही ऐसी बैंड बजा डाली !!
एक वृद्ध ने देश में---------------
मनमोहन सिर पकडे हैं अन्ना आंधी से जूझ रहे
राहुल बाबा बिल में छिप कर दम साधे खामोश रहे
सांप छछूंदर जैसी हालत उन लोगों की कर डाली!!
एक वृद्ध ने देश में---------------
मक्कारों और बेईमानों से देश कंठ तक डूब चूका
भ्रष्टाचारी जोंक चिपक कर खून देश का चूस चूका
बहुत सहा ,न और सहें अब ऐसी नियत बना डाली!!
एक वृद्ध ने देश में---------------

ऋषि राज शंकर 'मुफलिस '
26/08/2011