दिल की अभिव्यक्ति

दिल की अभिव्यक्ति
दिल की अभिव्यक्ति

Thursday, February 18, 2010

आतंकवाद- एक यक्ष प्रश्न ?

आतंकी हमलों से दहला है दिल हिंदुस्तान का
आतंकवाद एक यक्ष प्रश्न है,भारत के सम्मान का
क्यों हम पर हमले होते हैं, क्यों बेबस जनता मरती है
क्यों अफज़ल को रुकती फाँसी,कहीँ साध्वी दुख़ सहती है॥
आतंकवादी रुकें हरकतें क्यों कानून नही बनता है
ऐसी छिछली राजनीति है, पोटा बन करके हटता है
निर्दोँषो के ख़ून से देखो माँ का आँचल लाल हो रहा
आतंकी हमलों से देख़ो भारत का अपमान हो रहा॥
किसकी संतुष्टि की ख़ातिर राजनीति ये आज हो रही
भारत का सीना हो छलनी ऐसी साज़िश आज हो रही
प्रांत वाद अब राष्ट्र वाद से ऊपर बढकर आज हो रहा
राज ठाकरे आग उगलता ग्रहमंत्री चुपचाप सो रहा॥
कुछ दिन पहले मुम्बई हित में राज ठाकरे बोल रहे
मुम्बई के गौरव पे हमला डर कर क्यो, ख़ामोश रहे
गूँगे बहरों की सरकारें इन पर फर्क नही पड्ता है
मरता केवल आम आदमी ‘नेता’ एक नही मरता है


ॠषि राज शंकर“मुफ़लिस”
22/10/2008

No comments:

Post a Comment