दिल की अभिव्यक्ति

दिल की अभिव्यक्ति
दिल की अभिव्यक्ति

Thursday, August 30, 2018

दर्द में डूबे लफ्ज़ मिलें तब
ग़ज़ल मुकम्मल हो जाये
ग़म में डूबी रुह मिले तब
ग़ज़ल मुकम्मल हो जाये
तन्हा रातों को अक्सर मैं
खु़द को ढूंढा करता हूँ
प्रेम में डूबी रुह मिले तब
ग़ज़ल मुकम्मल हो जाये
अबकी सावन में आँखे भी
दरिया बनकर उमड़ पड़ी
कुछ देरऔर बरस लें ये तब
ग़ज़ल मुकम्मल हो जाये
हर इक शख्स ज़माने में
अपनी फिक्रों में उलझा है
मेरी उलझन सुलझे तब ये
ग़ज़ल मुकम्मल हो जाये
पैगाम मोहब्बत का देता हूँ
अमन चैन के साथ रहो
हिंदुस्तान सुरक्षित हो तब
ग़ज़ल मुकम्मल हो जाये
ऋषि राज शंकर 'मुफ़लिस'
   सायं:9:30 बजे 30/08/2018

No comments:

Post a Comment