दिल की अभिव्यक्ति

दिल की अभिव्यक्ति
दिल की अभिव्यक्ति

Saturday, April 18, 2020

अगर प्राईवेट नौकरी करना
तो मैं ये समझाता हूँ
कैसे इसमें सफ़ल बनो
ये गुरुमंत्र बतलाता हूँ
"यस सर" तेरा गुरुमंत्र है
बस इसको जपते जाओ
सूरज चाहे उगे जिधर भी
"यस सर" बस कहते जाओ
खुद्दारी की ऐसी तैसी
अपनी सोच मिटा डालो
"यस सर" कहते कहते अपना
जीवन सफल बना डालो
बाॅस की मर्जी में ही तेरी
हर खुशियों की चाभी है
और इसका उल्टा करने
छिपी हुई बरबादी है
कुत्ते जैसा जीवन जीकर
जीवन सफल बना डालो
बिना पूंछ के "यस सर" कहके
अपना काम चला डालो
स्वाभिमान ,खुद्दारी भूलो
क्या इसको ले चाटोगे?
ये शब्द बड़ा उत्पीड़न देंगे
कब तक खुद से भागोगे
राशन,वेतन,और नौकरी तीन
तीन माह की पास में रखना
प्राईवेट नौकरी तब करने की
अपने जिग़र में दम रखना
अग़र समय पे न पहुँचो तो
वेतन झट, कट जाता है
चमचागीरी कर लेने से
इंक्रीमेंट लग जाता है
समझौता खुद के वजूद से
करने को तैयार करो
जीवन मे खुशियां पानी तो
बस मालिक से प्यार करो
ऋषि राज शंकर 'मुफ़लिस'
   प्रात:6:30 बजे 11/05/2018

No comments:

Post a Comment